30 हजार का इनामी भूमाफिया चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में | 30 hazar ka inami bhumafiya champu urf ritesh ajmera indore

30 हजार का इनामी भूमाफिया चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

थाना बाणगंगा , लसूडिया , तेजाजी नगर , तुकोगंज के कुल 15 मामलो में था फरार

30 हजार का इनामी भूमाफिया चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

थाना बाणगंगा में कालंदी गोल्ड सिटी, थाना लसूडिया में फिनिक्स टाउनशीप, थाना तेजाजी नगर व थाना तुकोगंज में सेटेलाईट हिल्स कालोनी को लेकर धोखाधडी के कुल 18 मामले पंजीबद्ध है, जिसमें से 03 मामलो में पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा चलाए गए भूमाफिया अभियान के दौरान हुआ था फरार। उज्जैन, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के सीमावर्तीय क्षेत्र में काटी थी फरारी, प्लाट धारको से सैटलमेन्ट के लिये उज्जैन से इन्दौर आते समय उज्जैन सावेंर रोड पर धराया, सफेद रंग की फार्चुनर MP09-WA-2930 भी जप्त ।* 

कालंदी गोल्ड सिटी थाना बाणगंगा क्षेत्र, फिनिक्स टाउनशीप थाना लसूडिया क्षेत्र तथा सेटेलाईट हिल्स कालोनी थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में स्थित कालोनी में प्लाट क्रेताओँ से रुपये लेकर नही दिया था प्लाट का स्वामितव ।
           
       
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र शहर इंदौर द्वारा लम्बे समय से चल रहे फरार आरोपी भूमफिया एवं इनामी बदमाश /भूमफिया की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्त अनुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना अपराध शाखा की टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । 

             यह कि थाना लसुडिया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक (01)- अपराध क्रमांक-44/19 धारा 420,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक,1424/19,1432/19,1435/19,02/2020 धारा 420,467,468,471,34 भादवि (2)थाना बाणगंगा का अपराध क्रमांक-1460/19,07/2020धारा 420,467,468,471,120बी भादवि, कुल 07 अपराधो में कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के द्वारा फरार आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा पिता पवन अजमेरा निवासी 29-30 पालीवाल नगर इन्दौर के विरुद्ध प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन द्वारा गिरफ्तारी हेतु 30000/- रुपये की इनाम उद्दघोषणा की गई है, जो क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा उज्जैन से इन्दौर अपनी सफेद रंग की फार्चुनर गाडी नम्बर MP09 WA 2930 को स्वंय चलाकर आ रहा है जो सावेंर और इन्दौर के बीच में है सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना बाणगंगा की पुलिस के द्वारा सांवेर रोड पर घेराबंदी कर मय वाहन के पकडा जो वाहन की तलाशी पर आरोपी चम्पु उर्फ रितेश अजमेरा गाडी चलाते हुये मिला जिसे हिरासत में लिया गया और थाना बाणगंगा के मामले में आरोपी रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा को थाना बाणगंगा पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की गई।


             आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा व अन्य के विरुद्ध थाना बाणगंगा में कालंदी गोल्ड सिटी को लेकर कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें से अपराध क्रमांक- 563/16 धारा 420,467,468,471,34 भादवि में गिरफ्तारी हो चुंकी है जबकि 03 मामलो में गिरफ्तारी शेष है । इसी तरह थाना लसुडिया में फिनिक्स टाउनशीप को लेकर आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा व अन्य के विरुद्ध कुल 11अपराध पंजीबद्ध है और उक्त सभी मामलो में से एक मामले में अपराध क्रमांक 526/16 आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी शेष 10 मामलो में आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। आरोपी रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा के विरुद्ध सेटेलाईट हिल्स कालोनी नायता मुंडला को लेकर ,थाना तेजाजी नगर व थाना तुकोगंज में एक एक अपराध पंजीबद्ध है और पूर्व में फिनिक्स टाउनशीप को लेकर थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 13/16 धारा 420, 467, 468, 471, 431, 432, 424, 201,120बी भादवि में भी आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इस तरह जिला इन्दौर में आरोपी चम्पू उर्फ अजमेरा के विरुद्ध कुल 18 मामले पंजीबद्ध है, जिसमें से कुल 03 मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी थी और अन्य शेष कुल 15 मामलों में गिरफ्तारी लंबित थी ।
आरोपी रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा इन्दौर पुलिस द्वारा भूमाफिया के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान ही इन्दौर छोडकर चला गया था और अपनी फरारी उज्जैन, उत्तर प्रदेश व नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में काटी है और लॉकडाउन के बाद जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराधो में प्लाट क्रेताओं से सेटलमेन्ट व बात करने उज्जैन से इन्दौर अपने फार्चुनर वाहन क्रमांक MP09 WA 2930 से वापस आ रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर प्लाट धारकों से अन्य सहअभियुक्तों से मिलकर रुपये लेकर प्लाट का स्वामित्व नही दिया। आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा के द्वारा फिनिक्स टाउनशीप ग्राम कैलौद हाला में बतोर डायरेक्टर तथा कालंदी गोल्ड सिटी बाणगंगा , सेटेलाईट हिल्स नायता मुडंला तेजाजी नगर में बतोर इंवेस्टर के रुप में भूमिका निभाई है और प्लाट धारको को झूठा आश्वासन देकर प्लाट की राशी अवैध रुप से प्राप्त करते आज दिनांक को संबंधित प्लाट का स्वामित्तव नही दिया गया है ।  

आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा के विरुद्ध पंजीबद्ध लंबित अपराधों का विवरण इस प्रकार है - थाना बाणगंगा (01)- अप.क्र.1459/19 धारा 420,467,468,120बी, 471, भा.द.वि. आवेदक नारायण गोयल निवासी तोतला नगर बाणगंगा इन्दौर, (02)- अप.क्र.-1460/2019 धारा 420,467,468,120बी,471भा.द.वि. में आवेदक मंयक गोयल निवासी संविद नगर कनाडिया इन्दौर (03)- अप.क्र.-07/2020 धारा 420,467,468,406,471,34 भादवि में आवेदक कमलकांत मिश्रा निवासी विजय नगर इन्दौर (उक्त तीनो अपराधो में आरोपी चम्पू उर्फ एवं अन्य के द्वारा कांलदी गोल्ड सिटी में क्रेताओं से प्लाट की राशी लेकर स्वामित्व नही दिया गया)। कुल 03 अपराध जिसमें चम्पु उर्फ रितेश अजमेरा गिरफ्तारी शेष थी । 

        थाना लसुडिया पर (01)- अपराध क्रमांक 44/2019 धारा420,34 भादवि आवेदक मनोज दुबे निवासी जनता कालोनी इन्दौर, (02)-अप.क्र.1410/2019 धारा420,467,468,471 भादवि में हीरालाल मलेरिया निवासी बजरंग नगर इन्दौर, (03)- अप.क्र.1413/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि में आवेदक मोहन लाल श्रीवास्तव निवासी सुखलिया इन्दौर, (04)- अप.क्र. 1414/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि में आवेदक राजेश पोराणिक निवासी - स्कीम नम्बर 54 लसुडिया इन्दौर, (05)- अप.क्र-1415/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि, में आवेदिका श्राध्या कौशल निवासी परदेशीपुरा इन्दौर, (06)- अप.क्र.-1424/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि,में आवेदक दिनेश बिजधाने निवासी खजुरी कला भोपाल, (07) -अप.क्र.-1432/2019धारा 420,467,468, 471,34 भादवि, (08)-अप.क्र.-1435/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि में आवेदक राजकुमार सिदवे निवासी नंदानगर इन्दौर (9)- अप.क्र.1437/2019 धारा 420,467,468,471,34 भादवि, (10)- अप,क्र 02/2020 धारा 420,467,468,471,34 ,120 बी भादवि में आवेदक रिता शुक्ला व अन्य चार निवासी सुखलिया हीरानगर इन्दौर (उक्त 10 अपराधो में आरोपी चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा एवं अन्य के द्वारा फोनिक्स टाउनशीप ग्राम कैलोद हाला  में क्रेताओं से प्लाट की राशी लेकर स्वामित्व नही दिया गया)। कुल 10 अपराध जिसमें चम्पु उर्फ रितेश अजमेरा गिरफ्तारी शेष थी । 

                 थाना तुकोगंज अप.क्र. 29/2020 धारा 406,420 भादवि आवेदक कैलाश प्रसाद निवासी बाय पास कनाडिया इन्दौर तथा थाना तेजाजी नगर अप.क्र.17/2020 धारा 420,34 भादवि आवेदक नेहा सोनी निवासी सराफा इन्दौर (उक्त दोनों अपराध में सेटेलाईट हिल्स नायता मुडंला में रुपये लेकर प्लाट का स्वामित्व नही दिया)  कुल 02 अपराध जिसमें चम्पु उर्फ रितेश अजमेरा गिरफ्तारी शेष थी । कुल 15 अपराधो में प्रकरण में आरोपी चम्पु अजमेरा उर्फ रितेश अजमेरा की गिरफ्तारी की जाकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News