गायत्री परिवार का वृक्ष गंगा अभियान | Gayatri parivar ka vriksh ganga abhiyan

गायत्री परिवार का वृक्ष गंगा अभियान

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्मृति में वृक्ष लगाए


बड़वानी (शकील मंसूरी) - न्यू सक्रिय हाउस के पास जीवट पहाड़ी पर देश के शहीद जवानों की स्मृति में वृक्ष रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया आदिवासी संत डेमनिया बाबा की स्मृति में त्रिवेणी रोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की पर्यावरण प्रेमी तहसीलदार राजेश पाटीदार प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार चेतना केंद्र पिचोड़ी के मंशाराम भाई छत्रपति शिवाजी फाउंडेशनके संदीप भाई रवि पाटील व गायत्री परिवार सेंधवा के विजय पाटील बड़वानी के सी.सी. गौरे कमल गनवानी ने नीम पीपल पलाश करंज के वृक्षों को श्रद्धा के साथ रोपित किया ओर संवर्धन के लिए संकल्प लिए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी.आर.तेनिवाल ने गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान की प्रशंशा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा वृक्ष को लगने के साथ उनकी देखभाल भी करते है शहीद जवानों को मेरी ओर से भी करंज का पौधा समर्पित है तहसीलदार राजेश पाटीदार ने जानकारी दी कि ढाबा बावड़ी, पुष्प वाटिका , आशा ग्राम पि चोड़ी की चयनित पहाड़ियों पर  25 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे है  गायत्री परिवार के सहयोग से हम ओर भी अधिक वृक्षों को आने वाले दिनों रोपित करेगे जीवट पहाड़ी पर ड्रिप लाइन से पेड़ो को पानी देने की समुचित व्यवस्था बनाई गई है प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने बताया कि ग्राम पीचौड़ी के नरसिंह पर्वत पर चेतना केंद्र गायत्री परिवार के मंशाराम भाई द्वारा दो हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है जो आगामी दिनों वृक्ष गंगा अभियान के अन्तर्गत गायत्री परिवार द्वारा पूर्ण किया जावेगी करंज पलाश चीनोई के बीज भी  उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था बनाई गई है

Post a Comment

0 Comments