रोटरी वर्ष 19/20 समाप्ति की ओर सेवा के होंगे कई प्रकल्प
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - सेवा के क्षेत्र में कई महते आयोजन करने वाली संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा आगामी दिनों में सेवा के कई प्रकल्प आयोजित किए जाएंगे।रोटरी वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है। रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित मुथा द्वरा रोटरी वर्ष 20/21 के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक सेवा के आयोजन किए। इसी तारतम्य में रोटरी वर्ष समाप्ति की दिशा में कई सेवा प्रकल्प आयोजित होना है। रोटरी क्लब मंडल 3040 के झोंन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी मंडल 3040 के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र दत्ता के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब अपना ने बहुत अच्छे सेवा के प्रकल्प किये है व आगामी दिनों में 20 जून को रोटरी मण्डल 3040 की ओर से रोटरी क्लब अपना द्वारा एन 95 मास्क, पी.पी.ई किट 150 नग एवं सैनिटाइजर के साथ कोरोना रोकथाम की सेफ्टी वस्तुओं का निशुल्क वितरण नगर के सर्व धर्म गुरुओं के आतिथ्य में किया। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया जाएगा। 24 जून को फूट ऑपरेटर हैंड सेनीटाइजर मशीन का निषुल्क वितरण बैंक ऑफ बड़ोदा, नर्मदा ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, जनपद कार्यालय, एसडीएम कार्यालय ,मेघनगर थाना में निशुल्क मशीन वितरण की जाएगी।
28 जून को राजकीय हाईवे क्रमांक 39 पर पौधारोपण व आगामी अध्यक्ष सचिव की ओपचारीक पीनिंग होगी। मेघनगर विकास खण्ड की सुदूर ग्रामीण सरकारी स्कूलों में हैप्पी स्कूल में बालक बालिका की पढ़ाई हेतु फर्नीचर के सेट 3 अलग अलग स्कूलों में वितरित किए जाएंगे..उक्त आयोजनो में शासन के दिशा निर्देश एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सेवा के प्रकल्प होंगे.. इस हेतु ऑनलाइन मीटिंग भी रोटरी क्लब अपना ने आयोजित की ऑनलाइन मीटिंग में रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री, जयंत सिंघल,मांगीलाल नायक, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत, सचिव सुमित मुथा, बहादुर सिंह चौहान, आगामी वर्ष के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, रो.गोविंद सिंह चौहान,महेंद्र सोलंकी सहित अन्य रोटेरियन साथी भी उपस्थित रहे।
Tags
jhabua