जिले में कोरोना ने फैलाया जाल आज 18 पॉजिटिव, टोटल संक्रमित 378 | Jile main corona ne failaya jaal aaj 18 positive

जिले में कोरोना ने फैलाया जाल आज 18 पॉजिटिव, टोटल संक्रमित 378


बुरहानपुर। (अमर दिवाने)  - जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रमसिह वर्मा द्वारा बताया गया आज दिन भर में आई रिपोर्ट में 18 लोंगो की पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। इस प्रकार कुल दर्ज संक्रमितों की संख्या 378 हो गई है। अभी तक 273 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और लगभग 86 लोग अभी सक्रिय संक्रमित है, जबकि अभी तक जिले में कुल 19 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।

अधिकांश संक्रमितों में फवारा चौक मालीवाड़ा, सिंधीपुरा, गांधी कॉलोनी, लालबाग, प्रतापपुरा, लोहारमंडी साथ ही ग्राम बहादरपुर के निवासी हैं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन शख़्ती से निपट रहा है।

विगत कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार में भी कुछ कमी दिख रही थी। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही थी। ये अच्छे संकेत थे, पर अभी निरंतर पॉजिटिव मरीजो के आने से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन सतर्क है, और उन्होंने सभी जिला वासियो से अपील की है की अपने घरों में रहें, अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जितेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post