थाना हनुमानताल पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, 53 हजार रूपये जप्त | Thana hanumantal police ka jua ke fad pr chhaapa

थाना हनुमानताल पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, 53 हजार रूपये जप्त

थाना हनुमानताल पुलिस का जुआ के फड़ पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार, 53 हजार रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                 अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), के मार्ग निर्देशन मे थाना हनुमानताल पुलिस के द्वारा जुआ फड पर दबिश देते हुये 13 जुआडियों को रंगें हाथ जुआ खेलते हुये पकडा जाकर फड़ एवं कब्जे से  53 हजार रूपये नगद जप्त किये गये है।
                 नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर ने बताया कि आज दिनंाक 28-06-2020 की रात्रि लगभग 1 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि लाल जी सोनकर के घर बाहर बल्ब के उजाले में अनवरगंज मैदान के पास 10-15 लोग जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना पर योजनाबद्ध तरीक से अनवरगंज मैदान के पास दबिश दी गई, जहाॅ कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों का हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सोनू खटीक, बंटी खटीक दोनों निवासी बड़ी खेरमाई खटीक मौहल्ला, इरफान खान निवासी अंधेरदेव मस्जिद के पास कोतवाली, चिन्टू जैन निवासी छोटी देवन के पास यादव का बाड़ा कोतवाली, राजा बेन, अंशुल चैटेल दोनों निवासी भानतलैया चैधरी मोहल्ला, पप्पू सोनी निवासी संचारनगर साई कालोनी माढ़ोताल, राजेश खटीक निवासी खटीक मोहल्ला सामुदायिक भवन के पीछे, राहुल ठाकुर निवासी बजरंग नगर करमेता, राकेश चैधरी निवासी बड़ी मदार टेकरी शंकर चैक, मोहम्मद रहीम निवासी बड़ा मदार छल्ला, मोहम्मद वसीम निवासी चांदनी चैक बताये, जुआरियों एवं फड़ से 53 हजार रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये थाना हनुमानताल में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
               जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में चैकी प्रभारी  उप निरीक्षक प्रभाकर ंिसह ,उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, आरक्षक सुधीर, जगदीश गर्ग, जय किशोर, सतीष तिवारी, सतीष पाण्डे, राजकुमार, की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News