मण्डल की कक्षा 12 वीं की शेष बची परीक्षाओं का संषोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित | Mandal ki kaksha 12 vi ki shesh bachi parikshao ka snshodhit

मण्डल की कक्षा 12 वीं की शेष बची परीक्षाओं का संषोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मण्डल की कक्षा 12 वीं वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षाओं का संषेधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित हुआ है। परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्केनिंग होने से परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्र पर 01 घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। स्वाध्यायी छात्रों की षेष प्रायोगिक परीक्षाएॅ उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 09 से 16 जून के मध्य सम्पन्न होगी। जिला षिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संषेधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं दिनांक 09 जून से 16 जून 2020 तक प्रातः 09ः00 से 12 बजे एवं अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 के मध्य आयोजित की जावेगी। हायर सेकेण्डरी/हायर सेकंडरी पाठ्यक्रम, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) नियमित/स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षाएं अपरान्ह 02 से 05 के मध्य आयाजित की जावेगी। स्वाध्यायी छात्रों की शेष प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आंवटित परीक्षा केन्द्र में दिनांक 09 जून से 16 जून 2020 तक आयोजित की जावेगी। इनकी तिथियां एवं समय ज्ञात करने के लिए विद्यार्थी प्राचार्य अथवा केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित करें। डीईओ श्री शर्मा ने बताय आवष्यकता पढने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाष के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्कें्रनिंग की जायेगी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 08ः00/दोपहर 01ः00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष प्रातः 08ः45/दोपहर 01ः45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेष नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः08ः50/दोपहर 01ः50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व प्रष्न पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों को छोडकर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों को लिये प्रष्न पत्र 100 अंकों का होगा, किन्तु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 प्रतिषत अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंको के प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्षित किये जायेगें। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुॅह को नकाब/कपडें से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन सुनिष्चित करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया जिले में अन्य जिले के 233 छात्रों उनके विकासखण्ड मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र आंवटित किये गये है। जिला परिवर्तन किये गये विद्यार्थियों के नवीन प्रवेष पत्र मा0षि0म0भोपाल द्वारा 04 जून को जारी दिए गए है, संबंधित विद्यार्थी एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल से एवं मोबाइल एप के माध्यम से प्रवेष पत्र डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र समस्त परीक्षार्थियों को अपने-अपने घर से पानी की बॉटल साथ में लेकर आए। जिससे फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन हो सकें। संषोधित परीक्षाकार्यक्रम मण्डल की बेवसाइड पर भी देखा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post