जिला हुआ कोरोना मुक्त, 108 एंबुलेंस के तीन चालक भी 6 जून को सुबह हुए डिस्चार्ज
बाड़कुआं एवं गोपालपुरा क्वारेन्टाईन सेंटर से दी गई छुट्टी, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार
झाबुआ। (मनीष कुमट) - जिलेवासियों के लिए खुशी की खबर है कि जिला फिलहाल कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में कुल 13 पॉजीटिव केस थे, जिसमें ंसे एक कोरोना यौद्धा की मृत्यु के बाद 12 केस बचे थे। जिसमें 9 को पहले डिस्चार्ज करने के बाद बचे 3 मरीजों को भी 6 जून, शनिवार को सुबह छुट्टी मिल गई है। फिलहाल झाबुआ जिला कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है, कम से कम 6 महीने ओर सावधानी रखना बेहद जरूरी है। तभी झाबुआ जिला कोरोना की असली जंग में पूर्णतः फतह हासिल कर इस महामारी की चेन टूटकर यह वैष्विक महामारी जड़ मूल से समाप्त हो सकेगी।
झाबुआ जिले की फिजां यूं तो हमेशा शांत ही रहीं है, लेकिन कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी के केस झाबुआ जिले में आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रषासन ने पिछले दिनों जरूर कुछ जिलेवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बरती। जिला प्रशासन, पुलिस प्रषासन की सूझबूझ, झाबुआ जिलेवासियों की समझदारी, सावधानी और सुरक्षा के प्रति सजगता का ही परिणाम है कि झाबुआ जिला फिलहाल 6 जून तक की स्थिति में कोरोना मुक्त हो गया है। 3 एक्टीव केस में गोपाल कॉलोनी झाबुआ के जो 108 एंबुलेंस के 2 चालक एवं पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक 108 एंबुलेंस का चालक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। उनके स्वास्थ्य में 15-20 दिनों के भीतर ही सुधार होकर वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।
*क्वारेंटाईन सेंटर से तालियां बजाकर रवाना किया*
मिली जानकारी के अनुसार दो एंबुलेंस चालक, जो गोपाल कॉलोनी के थे, उन्हें बाड़कुआं स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में भर्ती किया गया था एवं पिटोल स्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस के चालक को गोपालपुरा हवाई पट्टी पर बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर पर भर्ती कर रखा था, तीनों को क्वारेंटाईन सेंटर से छुट्टी देने पर बाहर उनका स्वास्थ्य कर्मचारियां ने तालियां बजाकर स्वागत किया। तीनों एंबुलेंस चालकों ने विक्ट्री दिखाकर खुशी जाहिर की।
*कम से कम 6 महीने ओर रहना होगा सावधान*
कोरोना वायरस जैसी महामारी से झाबुआ जिलेवासियों को कम से कम 6 महीने अभी ओर सावधान रहने की जरूरत है, तभी हम कोरोना से असली जंग में फतह हासिल कर सकेंगे और कोरोना की चेन टूटने से यह बिमारी जड़ मूल से समाप्त होकर झाबुआ जिला कोरोना फ्री जिला हमेशा के लिए बना रहेगा। इसके लिए हम घरां से अनावष्यक बाहर नहीं निकले। बच्चों बुजुर्गों और गर्भवती माताओं का विशेष ध्यान रखे। बाजार में निकलते समय मुंह पर मास्क, गमछा या रूमाल अनिवार्य रूप से पहनकर निकले। बाजारों में खरीदी करते समय, एक-दूसरे से बातचीत करते समय, बैंकों से पैसा निकालते समय या किसी भी कार्य में एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति से दूरी कम से कम 2 गज अर्थात 3 मीटर हो। दुकानों पर व्यापारी, शासकीय-अशासकीय कार्यालयों पर भी आवष्यक रूप से सेनेटाईजर का उपयोग किया जाए। स्वयं हाथां को सेनेटाईज करने के साथ आने वाले ग्राहकां और लोगों के हाथ भी सेनेटाईज करवाएं जाए। किसी भी वस्तु को छुने पर तुरंत अपने हाथों को साबुन से रगड़-रगड़कर धोए।
*जिला चिकित्सालय में आ रहे सर्दी-जुखाम, बुखार के मरीज*
हम आपको यह भी बता देना चाहते है कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के प्राथमिक, सामुदियक स्वास्थ्य केंद्र, यहां तक की निजी दवाखानां पर भी इन दिनों सर्दी-जुखाम, बुखार के मरीज अधिक आ रहे है। ज्यादा संग्दिध होने पर स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों के सेंपल लेकर कोरोना संबंधी जांच हेतु इंदौंर एमजीएम भी भिजवाया जा रहा है। फिलहाल मौसम परिवर्तन से सर्दी-जुखाम, बुखार के मरीज आना स्वभाविक है, लेकिन इनमें से एक भी यदि कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होती है, तो जिले में कोरोना की चेन फिर से बढ़ने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सावधान और सचेत रहना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा।
*इनका कहना है*
– झाबुआ जिला फिलहाल कोरोना मुक्त हो गया है। कोरोना वायरस से एक मृत्यु होने के बाद शेष12 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियां को सलाह एवं परामर्ष जारी किया जाता है कि, लोग अभी भी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना हो। सावधानी और सुरक्षा अभी भी बेहद जरूरी है। शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देषों का पूर्णतः पालन करे।
डॉ बीएस बारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ।
Tags
jhabua