महिला हिंसा की रोकथाम पर सजीव फोन इन कार्यक्रम 10 जून को
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - संचालक महिला बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक 10 जून को सुबह 10 से 11 बजे के मध्य सजीव फोन इन कार्यक्रम में महिला हिंसा की रोकथाम और महिला हेल्पलाइन 181 विषय के प्रश्नों का जवाब देंगी। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा। लाइव फोन इन कार्यक्रम में 0755 2660902 अथवा 0755-2660903 पर डायल कर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
Tags
ratlam
