आर्थिक तंगहाली को लेकर फुटकर एवं ठेला व्यापारियों ने साप्ताहिक हाट बाजारो में दुकान लगाने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन| vyapariyo ne gyapan soupa

अलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) -  जिले के फुटकर एवं ठेला व्यापारियों ने मंगलवार को जिले के समस्त साप्ताहिक हाट बाजारों में दुकान लगाने की मांग और अनुमति को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन कलेक्टर सुरभि गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान को सोपा। इस अवसर पर फुटकर एवं ठेला व्यापारीगण उपस्थित थे।

आर्थिक तंगहाली को लेकर फुटकर एवं ठेला व्यापारियों ने साप्ताहिक हाट बाजारो में दुकान लगाने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन| vyapariyo ne gyapan soupa
आर्थिक तंगहाली को लेकर फुटकर एवं ठेला व्यापारियों ने साप्ताहिक हाट बाजारो में दुकान लगाने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन| vyapariyo ne gyapan soupa


क्या है ज्ञापन में
व्यापारियों द्वारा सोपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि हम अलीराजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में ठेला एवं रोड़ पर बैठकर साप्ताहिक हाट बाजारो में विभिन्न प्रकार की दुकाने जैसे हल्दी मसाला, आलु प्याज, सेव भजिये, मिठाई, कपडा, दैनिक जरूरत
की चीजों इत्यादि की दुकाने लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। हम सभी लोग रोज कमाकर रोज लाकर खाते है, हमारा धंधा विगत तीन माह से बंद है, लाकडाउन खुलने के बाद भी हम अपना धंधा नहीं कर पा रहे है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, हमारे परिवार को भूखो मरना पड़ रहा है। बाजार में सभी दुकाने खुल चुकी है, तथा वे अपना व्यापार कर रहे है, तो हम गरीबो के साथ
इस प्रकार का भेदभाव क्यो किया जा रहा है। अलीराजपुर में 40-50 प्रतिशत लोग
व्यापारी एवं जनता हाट बाजार पर निर्भर है। यदि हमें ठेला एवं साप्ताहिक हाठ बाजारो में बैठकर व्यापार करने दिया जायेगा तो हम सोशला डिस्टेसिंग का पुरा पालन करेंगे तथा श्रीमान द्वारा दी गई समस्त शर्तो का पालन करेंगे। हमारी दुकान लग जाने से बाजार में भीड़ भी कम होगी तथा दुकानों पर भी भीड़ नहीं लगेगी, क्योकि ग्राहक बट जायेंगे। व्यापारियों ने कलेक्टर, विधायक और पूर्व विधायक से  निवेदन करते हुवे कहा कि हमे भी जिले के साप्ताहिक हाठ बाजार के विभीन्न ग्राम व कस्बो जैसे फुलमाल, वालपुर, उमराली, छकतला, सौरवा, चॉदपुर, आम्बुआ, कट्ठीवाड़ा में साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे। जिससे हम भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post