व्यापारियों एवं राहगीरों के नहीं मानने पर पुलिस प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख
झकनावदा (रककेश लछेटा) - वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान द्वारा धार जिले की सीमा सील कर दी गई उसके बावजूद भी धार जिले से आने वाले 2 पहिया वाहन झाबुआ में घुसने को नहीं मान रहे इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के चौकी प्रभारी रंजन सिंह गणावा, एएसआई जव सिंह बिलवाल, प्रधान आरक्षक हरिराम चौहान, प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित आरक्षक पंकज राजावत आरक्षक राकेश मौर्य सहित स्टाफ ने शक्ति बरती साथ ही धार जिले से आने वाले समस्त वाहनों को वापस धार जिले की ओर मोड़ा जा रहा है साथ ही धार जिले से आने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कि आप जहां तक कोरोना वायरस बीमारी खत्म ना हो जाए धार जिले से झाबुआ जिले में प्रवेश ना करें क्योंकि आपके धार जिले में पॉजिटिव केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं समझाइश देकर राहगीरों को वापस धार जिले की ओर मोड़ा जा रहा है! वही नगर में कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले व्यापारियों को भी डांट फटकार लगाते हुए तत्काल दुकाने बंद करवाई! एवं कहां की जो व्यापारी शासन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी एवं साथ ही दुकानें सील करने की चेतावनी दी।
Tags
jhabua
