3 मई की मध्यरात्रि से शुरू होंगे प्रदेश के टोल टैक्स
एमपीआरडीसी ने जारी किए आदेश
बुरहानपुर-खकनार, खण्डवा-देढ़तलाई मार्ग पर बना टोल आज मध्यरात्रि से होगा शुरू
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से दी जा रही रियायतों में राज्यमार्गो पर बने टोल टेक्स को भी छूट दे दी गई हैं। एमपीआरडीसी ने विधिवत आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश में 03 मई की मध्यरात्रि से राज्यमार्गो पर बने टोल टैक्सों को केंद्र सरकार की कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) गाइडलाइन के अनुसार शुरू करने को कहा गया हैं। इसी के तहत खण्डवा से देढ़तलाई मार्ग पर ग्राम बेड़ियाव में बने अग्रोहा पाथ वे कंपनी ने अपने कर्मचारियों की टोल पर वापसी की है। बेड़ियाव टोल मैनेजर भूपेंद्रसिंह सेंगर ने बताया कि एमपीआरडीसी के आदेशानुसार आज 03 मई की मध्यरात्रि 12 बजे से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी। इसके पूर्व टोल मैनेजर भूपेंद्रसिंह सेंगर ने टोल पर पहुँचकर अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालनकर सैनिटाइज करने के साथ-साथ स्वयं दिन में अनेक बार हैंडवॉश करने का संकल्प दिलाया।
टोल प्लाजा पर लोगों को भी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इस दौरान मैनेजर भूपेंद्र सिंह सेंगर, एच आर अनिल अलावा, आईटी के रंजीत, दिनेश कुशवाहा, अजय दुबे आदि मौजूद थे।
Tags
burhanpur

