कोरोना वारियर्स को "कोरोना योद्धा" सम्मान समिति द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया | Corona warriors ko corona yoddha samman

कोरोना वारियर्स को "कोरोना योद्धा" सम्मान समिति द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया

डॉ योगेश पंडागरे  विधायक  एवं आदित्य बबला शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष  का सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मान किया

कोरोना वारियर्स को "कोरोना योद्धा" सम्मान समिति द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया

आमला (रोहित दुबे) - कोरोना संकट के इस समय मे हमारे कोरोना वारियर्स एक योद्धा के रूप में इस कोरोना लड़ाई के महासमर में डटे है।ये योद्धा एक डॉक्टर,नर्सेस,पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरत मंदो की सहायता के लिये प्राण प्रण से जुटे स्वयंसेवी संगठन के लोग समाजसेवी आदि है।इन योद्धाओं का जितना भी सम्मान किया जाए वो कम है।क्योंकि अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की जान बचाना उनकी मदद करना इन्हें स्वयं ही सबसे श्रेष्ठ सिद्ध करता है।आज आमला की अग्रणी संस्था सुषमा महिला जनकल्याण समिति द्वारा डॉ योगेश पंडागरे  विधायक आमला का सम्मान किया गया साथ ही समाजसेवी आदित्य बबला शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष आराधना मालवीय,मनीष मिसर,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान,कृष्णा भूमरकर,मोहन देवड़े,शिव साहू,राकेश मोगरे,रविन्द्र कहार, सरदार आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post