विधायक पटेल के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने किया ठगी का प्रयास, विधायक ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की | Vidhayak patelke naam se agyat gyakti ne kiya thagi ka prayas

विधायक पटेल के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने किया ठगी का प्रयास, विधायक ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

आम जनता से साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आने की अपील की

विधायक पटेल के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने किया ठगी का प्रयास, विधायक ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - हैलो मै विधायक मुकेश रावत बोल रहा हुं, मेरा बेटा बॉम्बे में पढता है और उसकी ट्यूशन फीस के लिए पैसे ट्रांसफर करना है, आप लोकल की हो मैडम इसलिए आप पैसे ट्रांसफर कर दो। ये बात 13 मई को शाम करीब 6 बजे मोबाइल नंबर 9987844400 से काल करके अज्ञात आरोपी ने प्रतापगंज मार्ग निवासी एक युवती से मोबाइल फोन पर कही। युवती ऑनलाइन कियोस्क संचालित करती है उसे तुरंत फर्जी कॉल होने का शक हुआ तो उसने आरोपी से स्पष्ट कहा कि ये आवाज विधायक पटेल की नहीं है। पश्चात युवती ने गुरुवार को इस मामले की सूचना विधायक मुकेश पटेल को दी। जिस पर विधायक पटेल ने एसपी विपुल श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग कर अज्ञात आरोपी द्वारा ठगी करने का प्रयास किया गया है मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। जिस पर एसपी श्रीवास्तव ने शीघ्र कार्रवाई की बात कही। इस संबंध में विधायक पटेल ने आम जनता से अपील की है कि साइबर अपराधी बडी चालाकी से भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते है। ऐसे अपराधी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म और फर्जी कॉल का उपयोग कर ऑनलाइन ठगी व धोखाधडी करते है। ऐसे में मामले अक्सर सामने आते है। आम जनता हमेशा जागरुक होकर ऐसे अपराधियों से निपटे। संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को सूचना देवे। किसी को अपने बैंक अकाऊंट और गोपनीय जानकारी नहीं देवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post