वेतन नही मिलने से हो रहे है अतिथि शिक्षक परेशान
आजाद नगर (अल्केश शाह) - सयुंक्त अतिथि शिक्षक संघ पिछले तीन माह से वेतन ना मिलने से बहुत परेशान हे, जबकी शासन के आदेश अनुसार कोरोना वायरस माहामारी के बढती बिमारी से सर कार के नियमों का पालन करते हुवे अपने-अपने स्तर से पुरे जिले के अतिथि शिक्षकों ने अपने मोहल्ले और गावों मे शिक्षित और अपने आप को जवाबदार व्यक्ति समझकर जितना हो सके। कोरोना बिमारी से बचाव के तरीके और लोकडाउन का फायदा बताकर अपने परिवार को सुरक्षित रखा व पुरे गांव को सुरक्षित रहने का संदेश दिया। लेकिन अतिथि शिक्षक संघ प्रशासन से आगृह करता है पुरे जिले के अतिथि शिक्षकों का पिछले 3-4 माह तक का वेतन नहीं मिलने से परेशान है। हमारा वेतन जमा करवा दिया जाए ताकी हमारे भी परिवार मे भी खुशी की लहर दोडे। मुख्यमंत्री को मिडीया के माध्यम से मैसेज भेजना चाहते है की हम अतिथि शिक्षकों को 12 माह का कार्यकाल करने पे विचार किया जाय। जिससे हमारी 12 वर्षो की सेवा का लाभ मिल सके। सयुंक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला बहूत बहुत धन्यवाद करता है।
Tags
jhabua