वैल्डिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर बिजली बिल माफ करने की मांग की | Vailding association ne gyapan dekar bijli bill maaf

वैल्डिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर बिजली बिल माफ करने की मांग की 

वैल्डिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर बिजली बिल माफ करने की मांग की

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर के वेल्डिंग  का कार्य करने वाले  पचास से  अधिक  वेल्डिंग दुकान दारो ने   मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नाम  तहसीलदार विशाखा चौहान को ज्ञापन सौपकर  लॉक डाउन  अवधि के बिजली के बिल माफ कर ने को लेकर ज्ञापन सोपा 

वही वेल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलास व्यास   ने बताया कि  लॉक डाउन  की अवधि में  नगर अंजड़ के लगभग पचास से अधिक वेल्डिंग दुकानों ने काम बंद रखकर सरकार के आदेश का पालन किया  लगातर लॉक डाउन के कारण  हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है ओर बिजली विभाग के द्वारा हमे हजारो रुपये के बिल दिए गए है हम शासन से मांग करते है कि   सभी  बिजली के बिलो को माफ किया जाए  


ज्ञापन का वाचन  ईदु तिगाले ने किया  एव ज्ञापन कैलाश व्यास ने  दिया इस अवसर पर  कृष्णा यादव , आसिके मिर्जा , मौहन भवानी , चन्दन पाटीदार , साजिद , बिलाल  भठिया सहित समस्त वेल्डिंग एसोसिएशन के  सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post