उज्जैन में वार्ड स्तर पर शिवराज का जलेगा पुतला – कांग्रेस पार्षद प्रत्याशीगण
उज्जैन (रोशन पंकज) - “किसान मजदूर न्याय पद यात्रा“ के माध्यम से प्रदेश की जुगाड से बनी भाजपा सरकार को किसान व मजदूर का दर्द बताने और उज्जैन मे हुई 45 मौतों की सच्चाई का आइना बताने पिले चावल लेकर शिवराज को मालवा मे आकर जनता का हाल जानने बुलावा देने उज्जैन से भोपाल लिये पद यात्रा पर निकले काँग्रेस के विधायकद्वय महेश परमार व मनोज चावला सहित कांग्रेस साथियों को पुलिस प्रशासन ने तानाशाही करते हुए जेल भेजा जिसका कड़ा विरोध और निंदा करते हुए बिना शर्त रिहा करे प्रशासन, अगर नही मानी गई बात हो पूरे शहर के 54 वार्ड़ों मे जो भी नेता बीते पार्षद चुनाव मे पार्टी के प्रत्याशी रहे है वो अपने अपने वार्ड मे जुगाड़ से बनी छल-कपटी भाजपा सरकार के विवादित ब्ड शिवराज का पुतला दहन करेंगे। यह चेतावनी काँग्रेस पार्टी के शहर के 54 वार्ड़ो मे प्रत्याशी बनाये गये नेताओ ने एक सुर में कही है। दल का नेतृत्व पार्षदगण बीनू कुशवाह, माया त्रिवेदी, नाना तिलकर, प्रमिला मीणा, रेखा गेहलोत, विजय सिंह, रहीम लाला, जफर भाई, आदि ने कही।
Tags
dhar-nimad