43 बसों से 1863 मजदूर तथा परिजन अपने गृह जिलों को रवाना हुए | 43 baso se 1863 majdoor tatha parijan apne grah jilo ko ravana

43 बसों से 1863 मजदूर तथा परिजन अपने गृह जिलों को रवाना हुए

43 बसों से 1863 मजदूर तथा परिजन अपने गृह जिलों को रवाना हुए

उज्जैन (रोशन पंकज) - लगातार छठे दिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुजरात में लॉक डाउन में फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर तथा उनके परिजन आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।


मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा विशेष व्यवस्था करके अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को अपने घर लाया जा रहा है। रतलाम में बुधवार को 43 बसों से 1863 मजदूर अपने गृह जिलों जैसे सिवनी, भोपाल, दमोह, सागर, सीधी, सिंगरौली, मंडला, शहडोल, ग्वालियर, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, बीना, गुना, बड़वानी, शिवपुरी, छतरपुर, बेतूल, विदिशा, पन्ना आदि की ओर रवाना हुए।


इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों तथा उनके परिजनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं प्रबंध किए गए। उनके लिए भोजन, पेयजल, सामान सैनिटाइजेशन, बसों पर सामान चढ़ाई इत्यादि कार्य करवाया गया। बसों में भोजन, पानी रखवाया गया। कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था में सतत मुस्तैद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post