बुरहानपुर में आज सुबह 14 पॉसिटीव मरीज ओर बढ़ गये
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज की सुबह बुरहानपुर में फिर 14 नए कोरोना संक्रमण के मरीज लेकर आगई। जिससे अब जिले में 110 मरीज हो गए। जिसमे से 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। और 9 मरीजो की मौत हो चुकी है। अब जिले में 87 केस एक्टिव है, यह जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी विक्रमसिह वर्मा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया आज सुबह 14 मरीज की पॉसिटीव रिपोर्ट ओर 40 नेगेटीव रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है। जिससे शहर का अब 80 प्रतिशत क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया हो जायेगा।
Tags
burhanpur