उचित मूल्य की दुकान झिरना मैं किया जा रहा है लॉक डाउन का उलंघन | Uchit mulya ki dukan jhirna main kiya ja rha

उचित मूल्य की दुकान झिरना मैं किया जा रहा है लॉक डाउन का उलंघन


धनोरा/हर्रई जागीर (जयकुमार डेहरिया) - शासन द्वारा  प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क  5 किलो चावल वितरण किया जा रहा है।लेकिन ग्राम झिरना में उचित मूल्य की दुकान में किया जा रहा है लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं दिया जा रहा है डीलर मोहन तिवारी द्वारा सोशल डिस्टेंस पर ध्यान ग्रामीणों का कहना है कि कुछ मजदूर बाहर से मजदूरी करके लौटे हैं वह भी राशन लेने के लिए यहां पर मौजूद है अगर एक भी व्यक्ति इस कोरोनावायरस बीमारी का शिकार हो तो पूरा गांव का गांव नष्ट करने में सहायक हो जाएगा!ग्रामीणों ने मुंह मैं मास्क भी नही लगाया है । यह जबावदारी डीलर महोदय की होनी चाहिये कि सोशल डिस्टेन्स पर ध्यान दिया जाय ।सोशल डिस्टेन्स को लेकर सरपंच नारायण भलावी द्वारा बोले जाने के बाद भी डीलर द्वारा आनाकानी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post