ट्रक ने मारी कार को टक्कर | Truck ne mari car ko takkar

ट्रक ने मारी कार को टक्कर

ट्रक ने मारी कार को टक्कर

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - जीराबाद के निकट मागोद मनवार मार्ग के झरण गाव मे एक ट्रक सीमेंट से भरे ट्रक ने एक चार पहिया स्वीफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी जिसमे सवार भागीरथ पिता चेना उम्र 47 वर्ष  निवासी रतलाम गम्भीर रूप से घायल हुए उसी समय जीराबाद चोकी पर सूचना दी तभी चोकी प्रभारी प्रलाद वोरा जी को सूचना लगी वही 108 कि मदद से घायलों को गंधवानी अस्पताल भेजा । गंधवानी स्वास्थ्य केन्द्र मे भागीरथ की बिगङती हालत देख डाक्टर ने बङवानी लेकर किया गया । घायल भागीरथ का उपचार बङवानी के निजी अस्पताल  महा महामृत्युंजय मे चल रहा है । परिजनों ने बताया के भागीरथ ओर वाहन चालक सतीष पिता राजू दागी उम्र 24  वर्ष रतलाम से गंधवानी जा रहे थे बताया जा रहा वो अपनी बहु को गंधवानी से रतलाम लेजा ने के लिए गंधवानी आ रहे थे तभी  तेज गति से आ रहे ट्रक ने चार पहिया वाहन को  जोरदार टक्कर मार दी।  जिसमे वाहन चालक को भी चोटें आई हैं।  वही साथ मे बैठे भागीरथ का उपचार बङवानी मे चल रहा है।  हालत गम्भीर बताई जा रही है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post