टेक्सटाईल्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उनके अधीनस्थ पावरलूम संचालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की दी सहमति
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर टैक्सटाईल्स ट्रेडर्स वेलफेयर ने 1000/-रूपये प्रति लूम त्यौहार एडवांस के रूप में बुनकर परिवारों को इस आपदा की घड़ी में सहारा प्रदान करने की सहमति दी है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी सराहना की गई है। लिये गये इस निर्णय से इस विषम घड़ी में जिले के लगभग 20 हजार बुनकर परिवार लाभान्वित होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इन्टरनेशनल कन्सर्न होने से महामारी घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्रानुसार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ 1949 अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कोरोना वायरस आपदा से संपूर्ण देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान बुरहानपुर जिले के पावरलूम संचालक आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर टैक्सटाईल्स ट्रेडर्स वेलफेयर के अतिरिक्त अन्य व्यवसायों से जुडे़ व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे भी 1000/- रूपये प्रतिलूम की राशि त्यौहार एडवांस के रूप में देने का कार्य करें।
Tags
burhanpur
