कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन किये गए | Contentment plan scale down kiye gaye

कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन किये गए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आदेश जारी किए जाकर ग्राम नांदलेटा तथा रतलाम के बोहरा बाखल के कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन किए गए हैं।
जारी आदेशों में कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रबंधन हेतु पुनरीक्षित दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले की तहसील पिपलोदा के ग्राम नांदलेटा कंटेनमेंट जोन तथा रतलाम नगर के बोहरा बाखल कंटेनमेंट जोन में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर कंटेनमेंट प्लान स्केल डाउन किया जाता है। जोन में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था, वह समाप्त किया जाता है।
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। उक्त क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post