स्वेच्छा से की शराब दुकान बंद | Swechchha se ki sharab duakn band

स्वेच्छा से की शराब दुकान बंद

स्वेच्छा से की शराब दुकान बंद

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - झाबुआ जिला कलेक्टर द्वारा पुरे जिले में 17 मई 2020 तक पुन: लॉकडाउन करने पर जिला शराब विक्रेता द्वारा शराब बिक्री नही करने व दुकानों को 17 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया काकनवानी में भी शराब दूकान को ठेकेदार द्वारा स्वेच्छा से बंद किया गया लॉकडाउन के चलते शराब बिक्री पर सीधा असर पड रहा है और आज जहा दूध,दवा जरूरी है वहा दारू ( शराब ) नही  यह कहना है शराब विक्रेता का शराब विक्रेता द्वारा दूकाने बंद कर जिला कलेक्टर को ग्यापन दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post