बेवजह बाजारों में निकलने वालों पर प्रशासन और पुलिस ने कसा शिकंजा | Bewajah bajaro main nikalne walo pr prashasan or police

बेवजह बाजारों में निकलने वालों पर प्रशासन और पुलिस ने कसा शिकंजा

इमरजेंसी पास वाले वाहनों को भी बेवजह घूमने पर वाहन किए जप्त

बेवजह बाजारों में निकलने वालों पर प्रशासन और पुलिस ने कसा शिकंजा

झाबुआ (मनीष कुमट) - झाबुआ जिले में कोरोना पॉजीटीव 2 मरीज आने के बाद एवं आगामी दिनां में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा 12 मई, मंगलवार शाम आपात बैठकर संपूर्ण जिले में 17 मई तक पुनः संपूर्ण लॉकडाउन के आदेष दे दिए गए, अर्थात संपूर्ण लॉकडाउन में केवल आवष्यक सामग्रीयों की होम डिलेवरी पूर्व की ही तरह जारी रहेगी। संपूर्ण लॉकडाउन के प्रथम दिन 13 मई, बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रषासन और पुलिस के अमले ने जिला मुख्यालय झाबुआ में मुख्य तिराहो-चौराहों एवं बाजारों के साथ गली-मौहल्लों और कॉलोनियों में भी बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से षिकंजा कसते हुए ऐसे लोगों के दो पहिया, चार पहिया वाहन जप्त करने के साथ आवारा घूमने वाले युवाओं को पुलिस के वाहन में बिठाकर जिला प्रषासन द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल में भिजवाया गया।


जिला प्रषासन की ओर से एसडीएम झाबुआ डॉ. अभयसिंह खराड़ी, पुलिस प्रषासन की ओर से थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया एवं यातायात प्रभारी विजेन्द्रसिंह मुजाल्दा के नेतृत्व पुलिस के दल-बल ने 13 मई, बुधवार को देपहर सर्वप्रथम बस स्टेंड स्थित गांधी चौराहा पहुंचकर यहां बेवजह बस स्टेंड, सज्जन रोड़, जिला चिकित्सालय, मेन बाजार आने-जाने वाले दो पहिया वाहनां को रोका गया। उनसे उनका बाजारों में घूमने का कारण पूछा गया। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके दो पहिया वाहन जप्त करने के साथ ही उन्हें पुलिस के पिकअल वाहन में बिठाया गया। इस दौरान इमरजेंसी पास वाले वाहन भी रोके गए, उनसे भी बाजार में निकलने का कारण पूछाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ऐसे वाहन भी जप्त किए गए। प्रषासन और पुलिस के अमने ने यहां गैस टंकी, दूध और थोक सब्जी से भरे वाहन भी जांच हेतु रोके।


गली-मौहल्लों और कॉलोनियों में भी कार्रवाई

इसके बाद प्रषासन और पुलिस का अमला मुख्य बाजारों में घूमने के साथ गली-मौहल्लों और बाजारों में भी पहुंचा। बाजारों और गली-मौहल्लों में स्वयं एसडीएम खराड़ी एवं थाना प्रभारी श्री गाडरिया ने अपने वाहन से घूमते हुए गली-मौहल्लों में बेवजह सड़कों पर खड़े लोगों को घरों के अंदर करने के साथ विषेषकर जो युवक मटर गष्ती करते हुए गली-मौहल्लां में घूम रहे थे, उन्हें भी पकड़कर पुलिस के पिकअप वाहन में बिठाया गया। इस दौरान पुलिस और प्रषासन के अमले ने लक्ष्मीबाई मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, सरदारभतसिंह मार्ग, बोहरा बोहरा, कॉलेज मार्ग पर बेवजह घूमने वाले लोगां के खिलाफ कार्रवाई की। तत्पष्चात् मुख्य बाजारों में भी जो लोग पैदल घूम रहे है, उन्हें पुलिस के वाहन में बिठाया गया।


राजवाड़ा पर पटवारी को रोका, तो बताने लगा नक्षा-खाता खसरा नकल, एसडीएम ने लगाया बेंत


इस बीच प्रषासन ओर पुलिस का अमला शहर के मध्य राजवाड़ा पर भी पहुंचा। ंजहां भी बैंकों से निकलने वाले कर्मचारियां के वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गई, कई बैंक कर्मियों के वाहन भी जप्त किए गए। इस दौरान एक पटवारी मोटरसाईकिल से जा रहा था, जिसे एसडीएम डॉ. अभयसिंह खराड़ी ने रोका एवं उससे पूछताछ ने उसने अपने आपको पटवारी बताते हुए एसडीएम द्वारा दो पहिया वाहन को रोकने पर भी नहीं रूकने पर एसडीएम ने संबंधित ने संबंधित पर सख्त रूख अख्तीयार किया। संबंधित व्यक्ति ने एसडीएम को बताया कि वह पटवारी और खाता-खसरा, नकल के काम से जाने का कहकर अपने थेले से खाता-खसरा, नकल निकालकर भी बताने लगा। एसडीएम ने कहा कि अभी नवीन कार्य तो नहीं चल रहे है एवं पटवारियों को कहीं भी जाना अलाउ नहीं किया गया, तो फिर वह कैसे बाहर निकले, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम ने पटवारी द्वारा मनमाना रवैया अपनाने पर बेंत भी लगाया गया। बाद उसके वाहन को जप्ती में लिया गया।


100 से अधिक वाहन जप्ती के साथ 15 लोगों को भिजवाया अस्थायी जेल


मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद प्रषासन और पुलिस का अमला नेहरू मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन एवं राजगढ़ नाका आदि क्षेत्रों में भी कार्रवाई की। प्रषासन और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई करीब 3-4 घंटे तक चली। जिसमें 100 से अधिक दो पहिया वाहन जप्त करने के साथ 12-15 लोगों को पिकअप वाहन में बिठाकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल भिजवाया गया। एसडीएम डॉ. खराड़ी ने बताया कि यह कार्रवाई संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 17 मई तक सत्त जारी रहेगा। कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार जो भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर निकलेगा, उनके वाहन जप्त करने के साथ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post