संपूर्ण झाबुआ जिले के साथ-साथ पेटलावद तहसील के लिए राहतभरी खबर
झाबुआ जिले का प्रथम कोरोना पॉजिटिव केस की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले का प्रथम कोरोना पॉजिटिव केस पेटलावद क्षेत्र के ग्राम नाहरपुरा मे आया था, जोकि कोरोना संक्रमित महिला थी, उक्त महिला की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट बुधवार शाम को आई, जो की संपूर्ण पेटलावद क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है उक्त रिपोर्ट में उक्त महिला की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, अब उक्त महिला की एक तीसरी रिपोर्ट आना बाकी, तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उक्त महिला कोरोना संक्रमण महामारी से मुक्त मानी जाएगी
तथा झाबुआ जिले के लिए एक और बड़ी राहत की खबर यह है कि झाबुआ से भेजी गई कोरोना पॉजीटिव मरीज हुसैन अली के परिवार के अधिकांश सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ, जिला टीकाकरण विभाग के 4 कर्मचारियों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, एक प्रसिद्ध चिकित्सक एवं सबसे रिस्क वाली एक कम्पाउंडर सहायक की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। झाबुआ जिला फिलहाल सुरक्षित ही रहेगा। लिस्ट में पढिए सभी नाम।
Tags
jhabua