स्वच्छता अभियान दल का फूल मालाओं, पुष्प वर्षा एवं ताली बजाकर किया स्वागत | Swachhta abhiyan dal ka fool malao pushp varsha

स्वच्छता अभियान दल का फूल मालाओं, पुष्प वर्षा एवं ताली बजाकर किया स्वागत

स्वच्छता अभियान दल का फूल मालाओं, पुष्प वर्षा एवं ताली बजाकर किया स्वागत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - स्वच्छता अभियान दल  एवं सैनीटाइज करने वाले स्वच्छता अभियान में  लगे स्वच्छता साथियों का सम्मान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन एवम पार्षद बालाराम मीणा मित्र मंडल  द्वारा किया  गया।  मित्र मंडल द्वारा अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव एवं सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया । रहवासियों  ने पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर सवागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post