एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर बुजुर्ग दंपति कि गोल्डन जुबली पर शुभकामनाएं देने पहुंचे | SSP schin kumar atulkar buzurg sampatti ki golden jubli

एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर बुजुर्ग दंपति कि गोल्डन जुबली पर शुभकामनाएं देने पहुंचे

एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर बुजुर्ग दंपति कि गोल्डन जुबली पर शुभकामनाएं देने पहुंचे

उज्जैन (रोशन पंकज) - एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर वैसे तो अपनी कर्तव्यनिष्ठा से देशभर में जाने पहचाने जाते हैं। मगर आज उनका अलग ही रूप सामने आया जब वे वायु सेना के ग्रुप कैप्टन के बुजुर्ग माता-पिता की शादी की 50वीं सालगिरह पर शुभकामना देने उनके महानंदा नगर स्थित घर पहुंच गए।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है सभी इस विशेष दिन को बड़े धूमधाम से मनाने वाले थे मगर लॉक डाउन के चलते यह संभव नहीं हो सका श्री उपाध्याय का बड़ा बेटा हिमांशु भारती वायु सेना में ग्रुप कैप्टन होकर जोधपुर में पदस्थ हैं। वही छोटा बेटा आईटी सेक्टर मैं बेंगलुरु में कार्यरत है व उनकी बेटी अमेरिका में निवास करती है मां बाप की सेवा एवं उनकी खुशी के लिए संस्कारी बच्चे कुछ भी कर गुजरते हैं जब वही बच्चे देश सेवा में जुटे हो तो मां-बाप अकेले रहना भी हंसते-हंसते स्विकार करते । यही श्री उपाध्याय ने भी किया वे स्वयं महाराजा कॉलेज में बीएड एम एड के डायरेक्टर होकर इस लॉक डाउन के समय घर से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य कर रहे हैं।

*उज्जैन एसएससी सचिन कुमार अतुलकर ने कहा बुजुर्ग दंपति जिसने इस देश को इतना कुछ दिया के जीवन के इस स्वर्णिम दिवस पर हम उनके बच्चों की तरह उन्हें प्यार एवं शुभकामनाएं देंगे तो उन्हें खुशी तो होगी ही साथ ही हमें प्रसाद रूपी आशीर्वाद भी मिलेगा।*

Post a Comment

Previous Post Next Post