किसानों को हो रही परेशानी को लेकर तराना विधायक परमार अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर | Kisano ko ho rhi pareshani ko lekar tarana vidhayak

किसानों को हो रही परेशानी को लेकर तराना विधायक परमार अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर

किसानों को हो रही परेशानी को लेकर तराना विधायक परमार अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार उज्जैन वार्ड 51 के पार्षद बीनू कुशवाह शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजा विभाग सुरेंद्र मरमट जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल पूर्व जिला कांग्रेश किसान अध्यक्ष महेश पटेल उज्जैन कोठी रोड पर धरने पर बैठ गए हैं इन सभी कांग्रेसी नेताओं की मांग किसानों की समस्या का समाधान हो वार्ड 51 कांग्रेस के पार्षद बीनू कुशवाह और विधायक महेश परमार द्वारा मीडिया के माध्यम से चर्चा में बताया गया इस समय इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा विश्व एक साथ हैं उसके बाद ही किसानों के साथ और गरीब जनता के साथ सरकार जो अत्याचार कर रही वह गलत है जब यह धरने पर बैठे तब जिला प्रशासन से तहसीलदार प्रीति मिमरोट और थाना माधव नगर प्रभारी राकेश मोदी अपनी टीम के साथ धरने स्तर पर तैनात थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post