सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवती का विवाह करवाया | Social distancing ka palan krte hue yutika vivah karwaya

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवती का विवाह करवाया


अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड के पिएलवी द्वारा सोशलडिस्टेंशींग का पालन करवाते हुए शुक्रवार को एक बार फिर नगर अंजड कि युवती का विवाह राजपुर निवासी युवक से स्थानीय गायत्री मंदिर में करवाया.

नगर अंजड के पिएलवी द्वारा सोशलडिस्टेंशींग का पालन करवाते हुए सरिता कि शादी मनिष से करवाई जिसमें तहसीलदार अंजड द्वारा स्वीकृती लेने और आदि समस्त प्रक्रिया पीएलवी ने करवाकर शुक्रवार फेरे करवाए जिसमें नायब तहसीलदार विशाखा चौहान सहित पीएलवी सतीश परिहार पुरे समय उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post