देश के विकास के सच्चे कर्णधार हमारे मजदूर है : संस्कार बावरिया | Desh ke vikas ke sachche karndhar hamare majdoor hai

देश के विकास के सच्चे कर्णधार हमारे मजदूर है : संस्कार बावरिया

तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर मनाया विश्व श्रमिक मजदूर दिवस

देश के विकास के सच्चे कर्णधार हमारे मजदूर है : संस्कार बावरिया

आमला (रोहित दुबे) - विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत अंधारिया में कार्यरत मजदूरों के बीच जनपद पंचायत आमला से मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संस्कार बावरिया जी, सब इंजीनियर  रमेश बेले, पंचायत समन्वयक अधिकारी एनडी सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक  विमल कुमार बछले उपस्थित होकर लगभग एक सैकड़ा मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्षिप्त में चर्चा की गई।

जिसमें सर्वप्रथम सब इंजीनियर बेलें द्वारा मजदूरों एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताए गए कि मजदूर राष्ट्र के निर्माता है आप सभी का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान है।


इसके पश्चात ब्लॉक समन्वयक श्री बछले द्वारा मजदूरों के बीच अपने विचार में कहा कि मजदूर ही राष्ट्र का वह का पत्थर है जितना अच्छा स्वस्थ सुर्दण सुरक्षित मजबूत होगा उतनी ही अच्छी इमारत का निर्माण होगा, इसलिए आप सभी का स्वस्थ रहना अत्यधिक जरूरी है यह कहते हुए सभी को वर्तमान समय में कोविड-19 को रोना महामारी ने हमें जो दिन में कम से कम 5बार साबुन निरमा के, पानी सेनीटाइज से हाथ धुलाई अत्यधिक महत्वपूर्ण है ,इसे सभी अपने जीवन में आत्मसात करते हुए जरूरी रूप से पालन करें यदि मानक तरीके से हैंड वास 20 सेकेंड तक 5 स्टेप का पालन करता है तो वह लगभग संक्रमण से फैलने वाली 60 % बीमारियों से मुक्ति पाता है इस तरह कहने के पश्चात  एक मजदूर को हाथ धुलाई का प्रशिक्षण भी दिया जिसे सभी ने अच्छे तरीके से देखा। 

अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बावरिया जी द्वारा सभी मजदूरों को "तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेट कर" विश्व मजदूर दिवस" की शुभकामनाएं दी तथा सभी से उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य पर चर्चा की और सभी मजदूरों से ,ग्रामीणों से शासन की नवीन मनरेगा की मजदूरी दर के बारे में भी अवगत कराया गया, और उनसे भी जानकारी में पूछा गया की सभी को सही दर के अनुरूप मजदूरी प्राप्त हो रही है या नहीं उसके बारे में भी चर्चा की गई पंचायत संबंधी कोई समस्या हो उसे भी अवगत कराने के लिए सभी से पूछा गया ! तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप गांव के बड़े तालाब पर जाकर पेयजल संबंधी समस्या को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत से प्रभारी सचिव मनोज गढे़कर , गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं सरपंच पति मनोहर, वरिष्ठ समाजसेवी धनीराम गढेकर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post