सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर खाद्यान्न का वितरण किया
धार (बगदीराम चौहान) - कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है। इसी कड़ी में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणजन को गेहु व चावल का वितरण किया जाता है। इस वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है। इसी के चलते धार जिले के ब्लॉक तिरला के तहत शा. उ .मूल्य दुकान बोधवाडा पर खाद्यान्न लेने के लिए पहुंचे ग्रामीण दूरी बना कर गोले में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार किया । इस तरह उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग पालन करने का संदेश दिया। शा . उ. मूल्य दुकान बोधवाडा के सेल्समैन राधेश्याम सुमेर ने बताया कि दो माह का खाद्यान्न का वितरण किया गया है। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।
इसके साथ ही घर पर रहे सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से बाजार नही जाये। इस का भी संदेह दिया गया है।
यह जानकारी देवेंद्र शर्मा द्वारा दी गई है।
Tags
dhar-nimad

