जिले में हुआ आज कोरोना विस्फोट 18 रिपोर्ट आई पॉजीटिव | Jile main hua aaj corona visfot 18 report aai positive

जिले में हुआ आज कोरोना विस्फोट 18 रिपोर्ट आई पॉजीटिव


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। जिले में अब तक दो मरीज थे लेकिन पूर्व पार्षद की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद यहाँ मामला गंभीर हो गया।  

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा ने बताया के कुल 53 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। जिनमें से 32 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट 30 अप्रेल को आई थी। आज शुक्रवार, 1 मई को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमे 18 न्यू सैंपल पॉजिटिव है, तथा दो पुराने सैंपल पॉजिटिव है। इस प्रकार जिले मे कुल 20 पॉजिटिव है, जिसमे मलकापुर निवासी मरीज भी शामिल है।

ऐसे में जिला प्रशासन सकते में आगया है। वही बुरहानपुर जिले में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोंगो से आग्रह किया जा रहा है, कि घरो में ही रहे और सुरक्षित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post