सिंगोद खरीदी केंद्र क्रमांक एक में सामने आई अनियमितता | Singod kharidi kendra kramank ek main samne ayi

सिंगोद खरीदी केंद्र क्रमांक एक में सामने आई अनियमितता 

नायब तहसीलदार व टीम ने पकड़ा 2081 बोरिया japt   वेयर हाउस किया सील

साडे 14000 हजार किसानों से ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का  हुआ उपार्जन 

अब तक 86 करोड़ का भुगतान 


 फूड कंट्रोलर ने कराया शांत शाम को फिर हुआ हंगामा


 गायब कर दी वेयरहाउस की चाबियां

जबलपुर (संतोष जैन) - समर्थन मूल्य पर शुरू हुई  गेहूं खरीदी में बड़ी अनियमितताएं सामने आई है जिन बोरियों में 50 किलो की खरीदी की जानी थी उन बोरियों में 40 किलो गेहूं रखा था वहीं कुछ किसानों का अतिरिक्त गेहूं तौला गया था इसका खुलासा तब हुआ जब किसानों द्वारा किए गए हंगामे के बाद प्रशासन की टीम बोरियों की तुलाई कराई टीम ने कमतौल वाली बोरियों को जप्त कर लिया वहीं जिस वेयरहाउस में केंद्र की उपाधि का भंडारण किया गया है उसे भी सील कर दिया गया है 

पनागर विधायक इंदु तिवारी ने नगरपालिका को दी सुरक्षा सामग्री 

कोना संक्रमण से निपटने के लिए पनागर विधायक इंदु तिवारी ने नगरपालिका को सुरक्षा सामग्री प्रदान की विधायक निधि से 14 लाख 95 हजार सामग्री  नगर पालिका को उपलब्ध कराई जा रही है विधायक ने   मास्क सैनिटाइजर फोर स्ट्रोक पंप टैंक सोडियम छिड़काव के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है

Post a Comment

Previous Post Next Post