सिंगोद खरीदी केंद्र क्रमांक एक में सामने आई अनियमितता
नायब तहसीलदार व टीम ने पकड़ा 2081 बोरिया japt वेयर हाउस किया सील
साडे 14000 हजार किसानों से ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का हुआ उपार्जन
अब तक 86 करोड़ का भुगतान
फूड कंट्रोलर ने कराया शांत शाम को फिर हुआ हंगामा
गायब कर दी वेयरहाउस की चाबियां
जबलपुर (संतोष जैन) - समर्थन मूल्य पर शुरू हुई गेहूं खरीदी में बड़ी अनियमितताएं सामने आई है जिन बोरियों में 50 किलो की खरीदी की जानी थी उन बोरियों में 40 किलो गेहूं रखा था वहीं कुछ किसानों का अतिरिक्त गेहूं तौला गया था इसका खुलासा तब हुआ जब किसानों द्वारा किए गए हंगामे के बाद प्रशासन की टीम बोरियों की तुलाई कराई टीम ने कमतौल वाली बोरियों को जप्त कर लिया वहीं जिस वेयरहाउस में केंद्र की उपाधि का भंडारण किया गया है उसे भी सील कर दिया गया है
पनागर विधायक इंदु तिवारी ने नगरपालिका को दी सुरक्षा सामग्री
कोना संक्रमण से निपटने के लिए पनागर विधायक इंदु तिवारी ने नगरपालिका को सुरक्षा सामग्री प्रदान की विधायक निधि से 14 लाख 95 हजार सामग्री नगर पालिका को उपलब्ध कराई जा रही है विधायक ने मास्क सैनिटाइजर फोर स्ट्रोक पंप टैंक सोडियम छिड़काव के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है
Tags
jabalpur