श्रम सिद्धि अभियान का ऐलान हर घर होगा सर्वे सबको मिलेगा काम | Shram siddhi abhiyan ka elan har ghar hoga sarve sabko milega kaam

श्रम सिद्धि अभियान का ऐलान हर घर होगा सर्वे सबको मिलेगा काम 

ग्रीन से ग्रीन जोन में आ जा सकेंगे लोग बंदसे खत्म

भोपाल (संतोष जैन) - मिशन रोजगार प्रदेश के करीब 22हजार सरपंचों और  श्रम को के साथ सीएम शिवराज ने किया संवाद जिनके पास जॉब कार्ड नहीं उनका कार्ड बनेगा हर वर्ग को सहायता पहुंचाने की कोशिश अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कार मजदूरों को संबल योजना से जोड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को श्रम सिद्धि अभियान का ऐलान किया इसके तहत प्रदेश के गांवों में घर-घर सर्वे करके बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के 22000 से ज्यादा सरपंचों और श्रमिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया  शिवराज सिंह चौहान ने कहा  श्रम सिद्धि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को ऐसे मजदूर जिनके जॉब कार्ड नहीं है उनके जॉब कार्ड  बनवाकर हर एक मजदूर को काम दिलाया जाएगा  उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हर मजदूर को काम मिलेगा जो अकुशल  है उन्हें मनरेगा में काम मिलेगा और जो कुशल है उन्हें योग्यता के अनुसार काम  दिलाया जाएगा मुख्यमंत्री ने सरपंचों से कहा कि अच्छा काम करने वाली पंचायतों को ₹200000 का प्रथम ₹100000 का द्वितीय और ₹50000 का तिथि पुरस्कार दिया जाएगा यह पुरस्कार सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनवाने  मजदूर को काम पर लगवाने काम प्रारंभ करवाने स्थाई महत्व की संरचनाएं  बनवाने और गुणवत्ता के काम के आधार पर मिलेंगे मुख्यमंत्री ने सरपंचों से पूछा मनरेगा में फिलहाल 100 दिन का रोजगार तय किया गया है क्या यह कम है कुछ सरपंचों ने इसे बढ़ाने का सुझाव दिया

 राज्य सरकार ने अब ग्रीन से ग्रीन जोन में आने जाने की बंदीसे हटा दी है एक ग्रीन जोन में दूसरे में आने या जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को इसके निर्देश दिए 

25 से शुरू हो सकती है बस सेवा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार विभिन्न जिलों की बीच बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है 25 मई से इसे शुरू किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News