श्रम सिद्धि अभियान का ऐलान हर घर होगा सर्वे सबको मिलेगा काम
ग्रीन से ग्रीन जोन में आ जा सकेंगे लोग बंदसे खत्म
भोपाल (संतोष जैन) - मिशन रोजगार प्रदेश के करीब 22हजार सरपंचों और श्रम को के साथ सीएम शिवराज ने किया संवाद जिनके पास जॉब कार्ड नहीं उनका कार्ड बनेगा हर वर्ग को सहायता पहुंचाने की कोशिश अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कार मजदूरों को संबल योजना से जोड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को श्रम सिद्धि अभियान का ऐलान किया इसके तहत प्रदेश के गांवों में घर-घर सर्वे करके बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के 22000 से ज्यादा सरपंचों और श्रमिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया शिवराज सिंह चौहान ने कहा श्रम सिद्धि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को ऐसे मजदूर जिनके जॉब कार्ड नहीं है उनके जॉब कार्ड बनवाकर हर एक मजदूर को काम दिलाया जाएगा उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हर मजदूर को काम मिलेगा जो अकुशल है उन्हें मनरेगा में काम मिलेगा और जो कुशल है उन्हें योग्यता के अनुसार काम दिलाया जाएगा मुख्यमंत्री ने सरपंचों से कहा कि अच्छा काम करने वाली पंचायतों को ₹200000 का प्रथम ₹100000 का द्वितीय और ₹50000 का तिथि पुरस्कार दिया जाएगा यह पुरस्कार सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनवाने मजदूर को काम पर लगवाने काम प्रारंभ करवाने स्थाई महत्व की संरचनाएं बनवाने और गुणवत्ता के काम के आधार पर मिलेंगे मुख्यमंत्री ने सरपंचों से पूछा मनरेगा में फिलहाल 100 दिन का रोजगार तय किया गया है क्या यह कम है कुछ सरपंचों ने इसे बढ़ाने का सुझाव दिया
राज्य सरकार ने अब ग्रीन से ग्रीन जोन में आने जाने की बंदीसे हटा दी है एक ग्रीन जोन में दूसरे में आने या जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को इसके निर्देश दिए
25 से शुरू हो सकती है बस सेवा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार विभिन्न जिलों की बीच बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है 25 मई से इसे शुरू किया जा सकता है
Tags
jabalpur