जबलपुर में 5 नए संक्रमित मिले, कोरोना का कहर प्रदेश में 9 मौत 177 पॉजिटिव
जबलपुर भोपाल (संतोष जैन) - जबलपुर मे कोरो ना संक्रमित के आंकड़े 200 के करीब पहुंच गए हैं शुक्रवार को 5 नए केस आने के बाद कुल पाजू टु 199 हो गए हैं वहीं प्रदेश में शुक्रवार को भोपाल में चार इंदौर में दो व खंडवा बुरहानपुर सागर में एक-एक मौत के साथ 177 नए मामले आए इंदौर में सबसे ज्यादा 83 तो भोपाल में 40 केस मिले अब तक 1211 मरीज भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1211 हो गई है गांधी मेडिकल कॉलेज का एक जूनियर डॉक्टर बी पॉजिटिव पाया गया है
सरकार का फ्री इलाज का दावा अस्पतालों में वसूली
कोरना टेस्ट इलाज फ्री पर वसूली से उठे सवाल कोरोना कहर के बीच सरकार के इंतजामों पर निजी अस्पतालों की वसूली से सवाल खड़े हो गए हैं सरकार ने कोरोना का इलाज सभी को मुफ्त मुहैया कराया है लेकिन इंदौर भोपाल उज्जैन में कई मरीजों से पैसे वसूल किए गए उस पर सरकारी अस्पताल की बजाय निजी अस्पतालों में अधिक मरीज भर्ती किए गए ताकि निजी अस्पतालों का बिल बन सके इधर बीमा कंपनियां भी और उनका हेल्थ इंश्योरेंस लेकर मैदान में उतर आई हैं जबकि इसका इलाज पूरी तरह मुफ्त है इससे आम जनता के सामने मुश्किल की हालात पैदा हो गए हैं
Tags
jabalpur