संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा क्षय रोगियों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से पोषण पूरकता की शुरुआत | Sanstha child fund india dvara rogiyon ki sankhya main kami karne

संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा क्षय रोगियों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से पोषण पूरकता की शुरुआत

संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा क्षय रोगियों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से पोषण पूरकता की शुरुआत

तिरला (बगदीराम चौहान) -  मुक्ति परियोजना क्षय रोगी पोषण परियोजना मुक्ति परियोजना के अंतर्गत संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया द्वारा क्षय रोगियों की संख्या में कमी करने के उद्देश्य से एवं उनमे पोषण पूरकता की पूर्ति करने के उद्देश्य से परियोजना की सुरुवात की गयी ये परियोजना धार जिले के सभी 13 विकासखंडो में चलाई जा रही है संस्था चाइल्ड फण्ड इण्डिया द्वारा USAID, IPE global एवं राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के मध्य अनुबंध के अंतर्गत इस परियोजना का संचालन किया जा रहा है 
 मुक्ति परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 13/05/20 को क्षय रोगियों को आज पोषण आहार के रूप में फ़ूड कीट का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में किया गया, जिसमे क्षय रोगियों को खाद्य सामग्री का वितरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया, जिससे मरीजो का वजन बड़े एवं बीमारी से जल्दी से राहत मिले.
फ़ूड किट वितरण कार्यक्रम की  सुरुवात स्वास्थ्य विभाग के BMO डॉ. अशोक कुमार पटेल, MO डॉ. पामेला जेम्स, एवं  CHO कु पायल चौहान द्वारा किया गया , कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डफण्ड इंडिया से क्षेत्रीय समन्वयक यतीन्द्र योगी  द्वारा किया गया, 
इस कार्यक्रम में STS दुलेसिंह चौहान, आशीष शर्मा, BCM सुरेखा परिहार संस्था चाइल्डफण्ड इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक विनीता भोसले  उपस्थित थे |
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही यह है की हमारा मध्य प्रदेश क्षय रोग मुक्त हो सके|

Post a Comment

Previous Post Next Post