घर से मिली लाश, जांच मे जुटी पुलिस टिम | Ghar main mili laash janch main juti police

घर से मिली लाश, जांच मे जुटी पुलिस टिम

घर से मिली लाश, जांच मे जुटी पुलिस टिम

बरमंडल (नीरज मारू) - बरमण्डल के समीपस्थ मजरे लालखाली मे बुधवार को सुबह एक व्यक्ति की लाश उसके घर में मिली। मृतक का नाम प्रकाश पिता बालू (40 वर्ष) है। मृतक का जमीन को लेकर अपने परिजनों से विवाद चल रहा था। मृतक ने 9 मई को पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना मिलने पर राजोद थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रिय दल के साथ मौके पर पहुंचे । एफएसएल टीम से पिंकी मेहराडे भी घटनास्थल पर पहुंची व मुआयना किया । 


इनका कहना है - 

"बरमण्डल के समीप मजरे लालखाली में एक व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी आज सुबह मिली थी मृतक को पीएम के लिए सरदारपुर भेजा गया है । प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद मृत्यु का मामला लग रहा है पीएम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी"

सुबोध क्षोत्रिय , थाना प्रभारी राजोद


"लालखाली वाले मामले में मृतक प्रकाश के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है व बॉडी में एल्कोहल की मात्रा भी थी बॉडी के अधिक समय के होने से डिकॉम्पोस हो चुकी थी"

डॉ. नितिन जोशी , सीबीएमओ , सरदारपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post