सांसद श्री चौहान ने जारी किये विभिन्न विषयो पर कलेक्टर को पत्र | Sansad shri chouhan ne jari kiye vibhinn vishayo pr collector

सांसद श्री चौहान ने जारी किये विभिन्न विषयो पर कलेक्टर को पत्र


बुरहानपुर। (अमर दीवाने)  - सांसद नंदकुमारसिंह चौहान द्वारा जिला कलेक्टर प्रवीणसिंह को तीन पत्र  जारी कर मांग की गई कि जिस प्रकार जिले मे किसानों के केला फसल की नीलामी शुरू की गई है,  उसी प्रकार सोशल डिस्टेंटिग का एवं पूर्ण सावधानियों के किसानो की अन्य सभी उपज अनाज का नीलाम भी मंडी मे प्रारम्भ किया जाए। नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों के लिए भी सोशल डिस्टंटिंग एवं सावधानियों के साथ उन्हें अनुमति देने का आग्रह करते हुए कहा की ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय, सभी पावर लूम ,  टेक्सटाइल उद्योग के साथ अन्य लघु उद्योग एवं किसानों का केला आदि परिवहन से जुडा होने के इसे भी शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छूट दी जावे। इसके साथ सबसे महवत्पूर्ण पत्र उनके शहर के बाशिंदो के लिए लिखा है,  जिनकी रोजी रोटी पावर लूम,  टेक्सटाइल उद्योग अन्य लघु उधोगो के सहारे चलती है, सांसद ने लिखा है,  कि ज़ब से देश मे लॉकडाउन लगा तब से ऐतिहासिक नगरी मे भी दो माह से अधिक समय हो गया लॉकडाउन लगा है, एवं वह अभी सतत जारी है। लॉकडाउन के चलते सारे पावर लूम, उद्योग नगर बंद है। बुरहानपुर कि अधिकांश जनता इन क्षेत्रों मे काम कर अपना परिवार का भरणपोषण करते है। उन्होंने कलेक्टर महोदय से कहा की श्रमिक हित, उधोग हित एवं सबसे बड़ी बात बुरहानपुर के आर्थिक हित को ध्यान मे रखते हुए इस सारे उद्योगों को पुनः किस प्रकार शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुई शुरू किये जाये।



Post a Comment

Previous Post Next Post