संभल योजना के अंतर्गत दी गई अंत्येष्टि सहायता राशि | Sambhal yojna ke antargat di gai antyeshti sahayata rashi

संभल योजना के अंतर्गत दी गई अंत्येष्टि सहायता राशि


पुर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़ ने भी की आर्थिक सहायता ओर संबल योजना के अंतर्गत ₹400000 की सहायता राशि दिलाने की बात कही

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई थी युवक मजदूर की मौत

ग्राम पंचायत रामाकोना ने पीडित परिवार को एक कट्ठा गेहूं और चावल तत्काल सहायता प्रदान की

संभल योजना के अंतर्गत दी गई अंत्येष्टि सहायता राशि

रामाकोना (देवेंद्र नसीने) - ग्राम रामाकोना के बिछवी निवासी राजू पिता गुलाब राजूके उम्र 35 वर्ष की सडक हादसे मे घटना स्थल पर मौत हो गई थी । वही राजू गुरुवार को लोहा सिमेंट से भरा टेक्टर ग्राम बिछवा बग्गु ले जा रहा था की अचानक टेक चढ़ते समय ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई जिसमें मृतक राजू उसकी चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। वही ग्राम पंचायत रामाकोना यह पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोद द्वारा 23 मई को मृतक के निवास स्थान पहुंचकर संभल योजना के अन्तर्गत अंत्येष्टि राशि पांच हजार रुपये दी गई ओर एक बोरा गेहू ओर एक कट्टी चावल की मुर्तक के परिवार को दी गई वही नाना भाऊ ने भी स्वयं की ओर से दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की वही परिवार को कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संभाल योजना की शुरुआत की गई जिसमे आप के परिवार को भाजपा सरकार द्वारा चार लाख रुपये की जल्द मदद की जायेगी ।इस अवसर पर पुर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़, मोरेश्वर धुर्वे ,अब्दुल कलाम अंसारी उपसरपंच, विलास चौरागडे,रवि निर्गुण ओमकार सूर्यवंशी, ललित मलिक ,विनोद भक्ते ,आकाश साहरकर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post