सद्भाव एवं भाईचारे के साथ सौहार्द से ईद मनाने की अपील | Sadbhavna evam bhaichare ke sath sohard se eid manane ki apil

सद्भाव एवं भाईचारे के साथ सौहार्द से ईद मनाने की अपील

सद्भाव एवं भाईचारे के साथ सौहार्द से ईद मनाने की अपील

मेघनगर। (जुजर अली बोहरा) - थाना परिसर में रविवार को ईद पर्व को लेकर नगर के वरिष्ठ मौलाना, हाफिज,हाजी,सदर, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक को थाना परिषर में आयोजन किया गया। मेघनगर एस.डी.एम. पराग जैन ने बैठक में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने की अपील लोगों से की। कोविड-19 के चलते जैसा कि जिला प्रशासन से आदेश है कि घर पर ही अपनी नमाज अदा करें गले ना मिलकर एक दूसरे को सलाम करके ईद की मुबारकबाद दे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी कोश्लिया चौहान ने कहा कि ईद का त्योहार प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं कोई भी मस्जिद या ईदगाह नमाज अदा करने ना जाए । 5 लोगों से ज्यादा एक जगह एकत्रित ना हो कोई भी त्योहार एक दूसरे को खुशी बांटने का पैगाम लेकर आता है। इस दिन सारे गिले-शिकवे व रंजिश को भूल लोग एक दूसरे को सलाम कर बधाई दे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर ने भी इस अवसर पर मुस्लिम समाज जनों सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील के ईद पर्व की बधाइयां दी। मुस्लिम समाज नूर मस्जिद के सदर सलीम शेरानी ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज जन प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और जो भी सरकार के द्वारा निर्देश होंगे उसका पालन करके ईद त्यौहार को आपसी भाईचारा और दुआ करके मनाया जाएगा।इस अवसर पर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मौलाना मेहबूब, हाफिज रिजवान मंसूरी,  डॉक्टर अयूब, डॉक्टर रिजवान मकरानी, रंभापुर के मौलाना रुस्तम अली आदी समाजजन के साथ मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी तहसील पत्रकार संघ से रहीम हिंदुस्तानी सुनील डाबी भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा निलेश भानपुरिया, भूपेंद्र बरमंडलिया, मनीष नाहटा जिया उल कादरी जाकिर शेख आदि पत्रकार उपस्थित रहे। सभी बैठक के उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद पर्व की मुबारकबाद दी और सेवइयां की मिठास और शांति सौहार्द के साथ ईद पर्व को मनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post