सब्जी बाजार शनिवार हॉट मैदान छत्रछाया कॉलोनी मैदान पर शिफ्ट किया | Sabji bajar shanivar hot maidan chhtarachaya colony maidan pr shift

सब्जी बाजार शनिवार हॉट मैदान छत्रछाया कॉलोनी मैदान पर शिफ्ट किया

सब्जी बाजार शनिवार हॉट मैदान छत्रछाया कॉलोनी मैदान पर शिफ्ट किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर बस स्टैंड से सब्जी मंडी छत्रछाया कॉलोनी शनिवार हॉट मैदान में लगवाई गई ।नगर पालिका सी एम ओ गजेंद्र बघेल के  साथ बीएस मेहता, रूपेश सूर्या ,संजय  भैरवे सहित नगर पालिका केअमला द्वारा सब्जी मंडी सुचारू रूप से चूने की लाइन डालकर थोक व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डाली गई। एवं सभी व्यापारियों एवं क्रेता विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य रहेगा।


बस स्टैंड पर जगह कम होने की वजह से इस बड़े मैदान  सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा ।सब्जी व्यापारियोंँ को एवं किसानों को लाभ होगा।

आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।

वहीं पीथमपुर राऊ मुख्य मार्ग  पर अतिक्रमण कर सब्जी दुकान लगाने वालों  द्वारा रास्ता रुक जाने से नगर पालिका एवं पीथमपुर थाना के सहायक उपनिरीक्षक यशवंत योगी, आरक्षक महेश यादव ,सूरज तिवारी, नगर पालिका द्वारा दुकानों को हटाया गया। एवं व्यापारियों से चालान काटकर जुर्माना वसूला।

Post a Comment

Previous Post Next Post