पीथमपुर वार्ड 7 के रहवासियों ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के रहवासियों ने सफाई मित्रों का फूल मालाओं से ताली बजाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से छगन लाल बिरला ,अशोक विश्वकर्मा, अनूप राजपूत, जगदीश मंडलोई सहित कई लोगों द्वारा सफाई मित्रों का स्वागत किया गया। दरोगा राकेश गोयरे ,मेट राजेश गावडे, रवि घुमाने,अरुण, सुरेश ,शुभम रेवाल, जितेंद्र ,अतीस ,अनिल ,ममता बाई, आदि सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
Tags
dhar-nimad