रेड जोन में शुरू हो सकता है कामकाज मसौदे पर आज लगेगी मुहर
राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉक डाउन पर मांगी सलाह
सरकार ने जनता से सुझाव लिए मंत्रियों का कलेक्टरों से संवाद
राज्यपाल लालजी टंडन से अचानक मुलाकात से सियासी हलचल
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश सरकार अब रेड जोन में भी चुनिंदा गतिविधियां शुरू करेगी लाख डाउन 4.0 के रेडमैप के लिए बुधवार को कलेक्टर को जनता और अन्य वर्गों से सुझाव लिए गए ज्यादातर भी कंटेनमेंट एरिया छोड़कर बाकी जगह कामकाज शुरू करने का सुझाव दिया है सीएस इकबाल सिंह बैंस ने भी वर्टिकल ग्रुप लीडर से बात कि इन सुझावों के आधार पर गुरुवार तक प्रारंभिक मसौदा तैयार कर लिया जाएगा इधर मुख्यमंत्रियों ने बीसी के जरिए प्रभार वाले जिलों के कलेक्टरों के साथ समीक्षा की ज्यादातर कलेक्टर ने ऑरेंज ग्रीन जोन में गतिविधियां शुरू करने की बात कही इंदौर भोपाल उज्जैन जैसे रेड जोन में अभी शक्ति रखने का सुझाव दिया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की इस दौरान सीएम ने उन्हें कोरोना से बचाव और नियंत्रण की जानकारी दी साथ ही उन्हें को रोना के बारे में सीएम ने राज्यपाल को महामारी के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों के बारे में भी बताया उन्होंने हाल ही में लांच हुई जीवन शक्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले की महिलाएं बना रही हैं मास्क अभी तक करीब 6 20000 मास्क वन गए हैं मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क का पैकेट दिया
समिति का गठन पिछली सरकार में लिए अपने फैसलों की जांच करेंगे तुलसी सिलावट
शिवराज सरकार ने सरकार के आखिरी छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए तीन मंत्रियों की समिति बनाई है मंत्री नरोत्तम मिश्रा तुलसीराम सिलावट और कमल पटेल को लिया है तुलसीराम सिलावट कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे ऐसे में अब अपने ही कार्यकाल और निर्णय की जांच करेंगे समिति जल्द ही बैठक कर कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 महीने के निर्णयों की समीक्षा शुरू करेगी
Tags
jabalpur