रेड जोन में शुरू हो सकता है कामकाज मसौदे पर आज लगेगी मुहर | Red zone main shuru ho sakta hai kamkaj masoda pr aaj lagegi muhar

रेड जोन में शुरू हो सकता है कामकाज मसौदे पर आज लगेगी मुहर

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉक डाउन पर मांगी सलाह

सरकार ने जनता से सुझाव लिए मंत्रियों का कलेक्टरों से संवाद 

राज्यपाल लालजी टंडन से अचानक मुलाकात से सियासी हलचल 

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश सरकार अब रेड जोन में भी चुनिंदा गतिविधियां शुरू करेगी लाख डाउन 4.0 के रेडमैप के लिए बुधवार को कलेक्टर को जनता और अन्य वर्गों से सुझाव लिए गए ज्यादातर भी कंटेनमेंट एरिया छोड़कर बाकी जगह कामकाज शुरू करने का सुझाव दिया है   सीएस इकबाल सिंह बैंस ने भी वर्टिकल ग्रुप लीडर से बात कि इन सुझावों के आधार पर गुरुवार तक प्रारंभिक मसौदा तैयार कर लिया जाएगा इधर मुख्यमंत्रियों ने बीसी के जरिए प्रभार वाले जिलों के कलेक्टरों के साथ समीक्षा की ज्यादातर कलेक्टर ने ऑरेंज ग्रीन जोन में गतिविधियां शुरू करने की बात कही इंदौर भोपाल उज्जैन जैसे रेड जोन में अभी शक्ति रखने का सुझाव दिया 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की इस दौरान सीएम ने उन्हें कोरोना से बचाव और नियंत्रण की जानकारी दी साथ ही  उन्हें को रोना के बारे में सीएम ने राज्यपाल को महामारी के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों के बारे में भी बताया उन्होंने हाल ही में लांच हुई जीवन शक्ति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले की महिलाएं बना रही हैं मास्क अभी तक करीब 6 20000 मास्क वन गए हैं मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए  मास्क का पैकेट दिया

 समिति का गठन पिछली सरकार में लिए अपने फैसलों की जांच करेंगे तुलसी सिलावट 


शिवराज सरकार ने सरकार के आखिरी छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए तीन मंत्रियों की समिति बनाई है मंत्री नरोत्तम मिश्रा तुलसीराम सिलावट और कमल पटेल को लिया है तुलसीराम सिलावट कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे  ऐसे में  अब अपने ही कार्यकाल और निर्णय की जांच करेंगे समिति जल्द ही बैठक कर कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 महीने के निर्णयों की समीक्षा शुरू करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post