रेड जोन में है जबलपुर शराब दुकान खोलने से हालात और होंगे खराब | Red zone main hai jabalpur sharab dukan kholne se halat or honge kharab

रेड जोन में है जबलपुर शराब दुकान खोलने से हालात और होंगे खराब

हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर सख्त निर्देश देने की मांग

जबलपुर :(संतोष जैन) - रेड जोन में होने के बावजूद जबलपुर जिले में शराब की दुकानें खोले जाने को जनहित याचिका के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है याचिका पर इसी सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई संभावित है याचिकाकर्ता नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के पीजी नाज़ पांडे की ओर से अधिवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60000 के पार हो चुकी है साथ ही लगभग 2000 लोगों की मौत भी हो चुकी है अकेले मध्यप्रदेश में कुरौना संक्रमण की संख्या 3 हजार के लगभग पहुंच गई है यहां अब तक तकरीबन 200 लोग अपनी जान गवां चुके हैं अकेले जबलपुर में मरीजों की संख्या 130 पार कर चुकी है 4 अपनी जान गवां चुके हैं मध्यप्रदेश शासन का दावा है कि उसने उनकी रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपाय सुझाए हैं इनका पालन भी सख्ती से सुनिश्चित कराया जा रहा है गृह मंत्रालय की ओर से 1 मई 2020 को जारी अधिसूचना में रेड जोन के सार्वजनिक क्षेत्रों में शराब गुटखा तंबाकू आदि की दुकानें ना खोले जाने की हिदायत दी गई इसके बावजूद जबलपुर ग्रामीण क्षेत्र में 4 मई 2020 से शराब दुकान खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए जबलपुर शहर में शराब दुकान नहीं खुली है लेकिन खुलने की संभावना है ऐसा हुआ तो  रेड जोन जबलपुर में कोरोना के कहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए याचिका दायर कर शहर में शराब दुकान खोलने की इजाजत न देने की निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post