हादसों के बाद भी प्रशासन की अनदेखी मजबूर जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं ट्रकों में सफर
जबलपुर :(संतोष जैन) - हाईवे से मजदूरों का पलायन जारी लोडिंग वाहनों में सवार होकर लौट रहे घर
लॉक डाउन में पहले से मुश्किलों का सामना कर रहे मजदूरों को समस्याएं कम होती नहीं दिख रही है ऐसे में प्रवासी मजदूर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं नरसिंहपुर ट्रक हादसा और मुंबई में मालगाड़ी की चपेट में आने के दर्दनाक हादसे के बावजूद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है शहर के हाईवे से मजदूरों का पलायन जारी है कोई बस ट्रक में तो कोई पैदल ही अपने घर को लौट रहा है सोमवार को शहर के एनएच 7 दर्जनभर ट्रक और छोटे लोडिंग वाहनों पर मजबूर सवार मिले सतना लौट रहे gopal.var करें ने बताया कि वे नागपुर में बिल्डिंग में काम करते थे लाख डाउन के बाद से ही काम बंद है उनके साथ 16 लोगों की यही कहानी थी सभी पैदल ही वहां से घर के लिए निकल पड़े रास्ते में ट्रक वालों से सहायता लेकर चलना उनकी मजबूरी पर अपने पैरों के छालों को दिखाते हुए बताया कि पैदल चला नहीं जा रहा है पुलिस दबाव देकर बिठा रही असम ट्रक लेकर निकले ट्रक चालक ने बताया कि में लोगों को तकलीफ दे रहे हैं उन्हें भी कोरोना से डर लगता है लेकिन चेक पोस्ट पर पुलिस दबाव डालकर ऊपर मजदूरों को बैठा देती है।
Tags
jabalpur