राणासागर तलाब की सफाई करवाई
रानापुर (ललित बंधवार) - शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार और सीएमओ विनोद कुमार बारचे के निर्देश पर सफाई दरोगा पहाड़िया भूरिया,शांतिलाल शर्मा और सईद मकरानी की निगरानी में नगर परिषद का पूरा सफाई अमला राणा सागर तालाब की सफाई में लगाकर तालाब से सब अपशिष्ठ पदार्थ को निकाल कर ट्रेक्टर ट्राली में भरवाकर टीचिग ग्राउंड में डलवाया ।सीएमओ बारचे ने लोगो से अपील की तालाब में फूलमाला और अन्य अपशिष्ट पदार्थ न डाले ,सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद कोई कोताही नही बरतना चाहती अभियान सतत जारी रहेगा।
Tags
jhabua
