गेहूं उपार्जन योजना अंतर्गत गेहूं तुलाई को लेकर लग रही लंबी कतारें
झकनावदा (राकेश लछेटा) - आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा झकनावदा पर शासन द्वारा चलाई जा रही गेहूं उपार्जन योजना अंतर्गत झकनावदा केंद्र पर 16 अप्रैल से 1 मई तक शासन के दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक कृषक एवं उपस्थित आमजन को सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर गेहूं तुलाई का कार्य किया जा रहा है! जिसमें 1 मई तक कुल 235 किसानों ने मोबाईल मैसेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर झकनावदा केंद्र पर आकर गेहूं तुलवाएं! जिस पर सहायक प्रबंधक हरिराम पडियार ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 235 किसानों को मोबाइल पर मैसेज किए गए थे! जिस पर किसानों द्वारा झकनावदा केंद्र पर आकर 8200 क्विंटल गेहूं तुलवाएं गए! इसके साथ ही पडियार ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से ही झकनावदा केंद्र परिसर में ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग जाती है ! व हमारे द्वारा सुबह से ही समस्त किसानों को टोकन वितरित किए जाते हैं ,एवं साथी टोकन के हिसाब से बारी-बारी से गेहूं तुलाई का कार्य चल रहा है ! जिससे कोई भी किसान परेशान ना हो! इसके साथ ही बताया कि अब तक कुल 40 गाड़ी लौटकर परिवहन कर दी गई है।
Tags
jhabua

