नेशनल रेल्वे मज़दूर यूनियन आमला शाखा ने जरूरत मंद लोगो के भोजन के लिये 5001 रुपये नपा को सौंपे | National railway majdur union amla shakha ne jaruratmand logo ke bhojan ke liye 5001

नेशनल रेल्वे मज़दूर यूनियन आमला शाखा ने जरूरत मंद लोगो के भोजन के लिये 5001 रुपये नपा को सौंपे

जरूरत मंद लोगो के सहायतार्थ नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन सदैव ही अग्रणी है : वाय आर धोटे

नेशनल रेल्वे मज़दूर यूनियन आमला शाखा ने जरूरत मंद लोगो के भोजन के लिये 5001 रुपये नपा को सौंपे

आमला (रोहित दुबे) - कोरोना संकट के इस दौर में लॉक डाउन की इस स्थिति में जरूरत मंद लोगों की मदद के लिये विभिन्न संगठन के लोग आगे आ रहे है।आमला नगर पालिका क्षेत्र में बेघर और जरूरत मंद लोगो को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था नपा द्वारा चलाई जा रही है।आज बेघर और जरूरत मंद लोगो को भोजन मिल सके इस हेतु नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन शाखा आमला ने पांच हजार एक रुपये की राशि एच आर खाड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला को सौंपा।इस अवसर पर वाय आर धोटे सचिव ने रे म यू रनिंग एवं लाइन शाखा,एम के ठेपे सचिव ने रे म यू मुख्य शाखा,राजेश कोसे अध्यक्ष,अनूप गौर अध्यक्ष,एस के गुप्ता कोषाध्यक्ष,पंकज धोटे,कमलेश देशमुख एवम सहयोगी मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे।श्री योगिराज धोटे जी ने कहा कि नेशनल रेल्वे मज़दूर यूनियन रेलवे कर्मचारियों के कल्याण कारी कार्यो के साथ साथ जन हितैषी कार्यो में अग्रणी रहती है।हर जरूरत मंद की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है।उल्लेखनीय है कि नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन के मुख्यालय द्वारा 51 लाख रुपये की राशि पी एम केयर फंड में और 51 लाख रुपये की राशि सी एम केयर फंड में दान दी है।सभी ने नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post