प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण | Pramukh sachiv DP ahuja ne sambhagayukt mahesh chandra choudhary ke sath patan tehsil

प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

जबलपुर (संतोष जैन) - इस मौके पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से गेहूँ की तुलाई, परिवहन और भंडारण के साथ-साथ किसानों को भुगतान की स्थिति की जानकारी भी ली ।

प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

खरीदी केंद्र के निरीक्षण के पहले प्रमुख सचिव ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जबलपुर जिले में गेहूँ उपार्जन की स्थिति की समीक्षा की । श्री आहूजा ने खरीदी केंद्रों पर तुलाई और सिलाई मशीन सहित बारदानों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए प्रत्येक खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए छायादार बैठने का स्थान  और पीने के लिये ठंडा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी । उन्होंने  सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर खरीदी केंद्रों पर हाथ धोने के लिये साबुन एवं पानी एवं हैण्ड सेनिटाइजर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । बैठक में संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी एवं कलेक्टर भरत यादव भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि राज्य शासन ने प्रमुख सचिव पशुपालन  डी पी आहूजा को कोरोना सम्बन्धी कार्यों तथा गेहूँ उपार्जन के कार्य में समन्वय और मॉनिटरिंग के लिये जबलपुर जिले का नोडल अधिकारी बनाया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post