पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन | Patrakaro ke sath ho rhe utpidan ke mamle main sp ko sopa gyapan

पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन

धार (पवन प्रजापत) - आज धार के पत्रकारों ने जिले में पत्रकारों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार और उत्पीडन के मामले में घहरा अंसतोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसपी को सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में धामनोद के पत्रकार साथी विजय सिंघल के खिलाफ झुठा प्रकरण दर्ज करने की मामले की जांच एवं निराकरण होने तक गिरफ्तारी पर रोक, वहीं दिनेश सोनवानिया के साथ पुलिसकर्मीयो द्वारा किए गए दुर्वयवहार , बदनावर के नितेश शर्मा और विश्वास सिहं पवार के मामलो मे तत्काल संज्ञान लेेने की मांग की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि दिनेश सोनवानिया वाले मामले में दोनो को लाइन अटैच कर दिया गया है। वही उन्होने विजय सिंघल एवं बदनावर के मामले मे निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री, उदय आरस, चुन्नु बाजपेयी, दिनेश सोनवानिया, चयन रठौर, जितेंद्र सोनी, पंकज शर्मा, रेणु अग्रवाल, श्रीमती अवंती शर्मा, प्रवीण उज्जैनकर राकेश साहु, नरेंद्र तेनिवाल, नवीन मैहर, कमल गिरी गौस्वामी, अमित वर्मा, कपिल तिवारी, नंदिश केलवा,हंसराज सोनवानिया, महेंद्र ठाकुर, राॅकी मक्कड़, डीएस बैरागी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे । इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन नितिन सिंह परिहार ने किया। मनावर पत्रकारों द्वारा अपना विरोध दर्ज किया। वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठोर, स्वप्निल शर्मा, अनिल जैन, अनिल तोमर, इकबाल मसुरी, पवन पाटीदार, निलेश जैन  विक्की पंडित, शाहनवाज शेख, पवन प्रजापत ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मंग की ग्ई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post